नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह साल के अंत में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कमान संभालेंगे. 27 अगस्त मंगलवार उनको निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुना गया. जय शाह इस पद पर बैठने वाले सबसे युवा शख्स बनेंगे. आईसीसी को लीड करने वाले बीसीसीआई सचिव पांचवें भारतीय होंगे. इससे पहले चार दिग्गज इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं. एन श्रीनिवासन आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय थे.
पिछले कुछ दिनों से जो चर्चा हो रही थी अब वो खत्म हो गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह को अगला आईसीसी चेयरमैन चुन लिया गया है. इस पद पर चुने जाने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. आईसीसी के इतिहास में जय शाह अब सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे. महज 35 साल की उम्र में इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. जय शाह 62 साल के ग्रेग बार्कले की जगह 1 दिसंबर को पद संभालेंगे. जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इससे पहले आईसीसी को लीड करने वाले भारतीय थे.
जगमोहन डालमिया:
आईसीसी में अपनी धाक जमाने वाले भारत के सबसे पहले भारतीय जगमोहन डालमिया थे. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को 1997 में आईसीसी अध्यक्ष चुना गया था. वह तीन साल तक इस पद पर बने रहे. आईसीसी को लीड करने वाले जगमोहन पहले एशियाई और गैर क्रिकेटर बने थे. उनके अध्यक्ष रहते ही बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा हासिल हुआ था.
शरद पवार:
आईसीसी अध्यक्ष पद पर बैठने वाले दूसरे भारतीय शरद पवार थे. साल 2010 में उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष इस पद पर दो साल तक बने रहे. राजनीति से क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था तक के बॉस का सफर उनके लिए आसान नहीं था.
एन श्रीनिवासन:
बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष और कारोबारी एन श्रीनिवासन आईसीसी चीफ बनने वाले तीसरे भारतीय हैं. 26 जून 2014 को उनको यह जिम्मेदारी मिली थी. श्रीनिवास का कार्यकाल बतौर आईसीसी प्रेसिडेंट बेहद छोटा रहा. शशांक मनोहर को आईसीसी चीफ के तौर पर नामित किए जाने के बाद उनको 2015 में पद से हटना पड़ा था.
शशांक मनोहर:
आईसीसी में सबसे लंबे वक्त तक राज करने वाले भारतीय शशांक मनोहर रहे. नवंबर 2015 में उनको श्रीनिवासन की जगह आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. 30 जून, 2020 को उन्होंने अपने आईसीसी पद से इस्तीफा दिया था.
जय शाह:
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को 27 अगस्त 2024 को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. 1 दिसंबर, 2024 को पदभार संभालेंगे.