मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में एक नामीबियाई चीते की मौत हो गई है। जिस चीते की मौत हुई है उसका नाम पवन रखा गया था।
बता दें कि पवन चीते की मौत से पहले 5 अगस्त को एक पांच महीने के शावक की मौत हो गई थी। एक महीने से भी कम समय में दूसरे चीते की मौत के बारे में बताते हुए, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण (एपीसीसीएफ) और लायन प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि पवन 27 अगस्त को सुबह करीब 10:30 बजे बिना किसी हलचल के झाड़ियों के बीच एक उफनते नाले के किनारे पड़ा मिला था। पवन की मौत के साथ, सितंबर 2022 में प्रोजेक्ट चीता के शुभारंभ के बाद से कुल 13 चीतों की मौत हो चुकी है।