Dushyant Chautala को BJP से तौबा, कांग्रेस का हाथ थामने की उम्मीद, विधानसभा चुनाव से पहले खोले पत्ते

Dushyant Chautala को BJP से तौबा, कांग्रेस का हाथ थामने की उम्मीद, विधानसभा चुनाव से पहले खोले पत्ते

चुनाव आयोग ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की थी। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। ऐसे चुनावी माहौल में पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बीच जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने एक तरफ कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं आपको लिखकर ये भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाऊंगा। 

इसके अलावा जब चौटाला से 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बारे पूछा गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो इसे संकट के तौर पर नहीं लेते। उनका मानना है कि जो होना लिखा था वह हो गया। अब मैं इसे एक मौके के तौर पर लेता हूं। हमारी पार्टी पिछली बार भी किंगमेकर थी और आने वाले समय में आप देखेंगे कि जेजेपी हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा अहम पार्टी होगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जेजेपी के 10 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाई थी। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में जेजेपी एक भी सीट पर विजय हासिल नहीं कर पाई और 0.87 प्रतिशत वोट शेयर ही पार्टी को मिला।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में जो भी भ्रष्टाचार है वो सब हुड्डा की वजह से है। दुष्यंत चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि आज जो उपनिवेशीकरण हो रहा है उसके लिए हमें हुड्डा को धन्यवाद करना चाहिए। जहां एक तरफ उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज किया। वहीं जब उनसे ‘INDIA’ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो INDIA गठबंधन का हिस्सा बनेंगे तो उन्होंने जवाब में कहा कि देखते हैं अगर हमारे पास नंबर हुआ तो जरूर और अगर हमारी पार्टी को सही दर्जा दिया जाता है तो क्यों नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *