लंबे समय बाद जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे चुनाव में सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ हाथ आजमाने को तैयार हो रही हैं। जिसको लेकर, एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल अभी सीटों को लेकर मंथन कर रहे हैं। सीट बंटवारे के फंसे पेंच को सुलझाने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक होने वाली है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त ही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ दिन पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है।
कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता पार्टी के निर्देश पर सोमवार को श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी पहले चरण की 24 सीटों में से कम से कम 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। उनकी मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस को कुल 90 सीटों में से 37 सीटों की मांग के मुकाबले 35 सीटें देने की पेशकश कर रही है। इसी पर मंथन जारी है, दोनों दलों के नेता संपर्क में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर बातचीत आगे नहीं बढ़ती है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन की तस्वीर 26 अगस्त दोपहर तक साफ हो जाएगी।