बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कश्मीर को कथित तौर पर भारत का हिस्सा नहीं मानने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन किए जाने पर कांग्रेस की शनिवार को आलोचना की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष चौधरी पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान खास तौर पर कांग्रेस से और सामान्य रूप से विपक्षी गठबंधन इंडिया से विभिन्न मुद्दों पर नेकां के विवावदस्पद रवैये पर स्पष्टीकरण मांगा।
चौधरी ने कहा, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। उसे यह बताना चाहिए कि क्या वह अनुच्छेद 370 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के तर्क और कश्मीर के लिए अलग झंडे की वकालत से सहमत है?
उन्होंने कहा, चाणक्य द्वारा हज़ारों साल पहले की गई परिकल्पना के अनुसार नरेन्द्र मोदी सरकार अखंड भारत को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है तो वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों की मांग कर रही है यहां तक कि नियंत्रण रेखा के माध्यम से भी यह संबंध कायम किए जाएं। यह हमारे इस रुख के खिलाफ है कि पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा है।
कांग्रेस को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस आरक्षण विरोधी है औरजम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए लागू किए गए आरक्षण का विधानसभा चुनाव में विरोध कर रही है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह आरक्षण और पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर नेकां के रुख के साथ अपना तारतम्य कैसे बैठा पाएगी?।