New Delhi: क्या कोहली की तरह बाबर का बल्ला भी रूठ गया है, लंबे समय से शतक का इंतजार

New Delhi: क्या कोहली की तरह बाबर का बल्ला भी रूठ गया है, लंबे समय से शतक का इंतजार

क्या बाबर आजम का बल्ला रूठ गया है. जिस खिलाड़ी को 2020 के दशक का सबसे बेहतरीन बैटर माना जा रहा हो, वह लंबे अरसे से एक शतक के लिए तरस रहा है. ऐसा भी नहीं है कि यह किसी खास फॉर्मेट की बात है. पाकिस्तान का यह दिग्गज एक साल से ज्यादा समय से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाया है. टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए तो बाबर को 20 महीने का वक्त हो गया है. पिछली 12 पारियों में तो वे फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जब रावलपिंडी में मैच शुरू हुआ तो बाबर आजम के फैंस को  उम्मीद थी कि वे इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 4000 रन पूरे कर लेंगे. उन्हें इसके लिए 102 रन की जरूरत है. बाबर खाता भी नहीं खोल पाए. अब मैच में दो दिन का वक्त बाकी है. क्या पता बाबर दूसरी पारी में कुछ कमाल कर जाएं. फिलहाल हकीकत यह है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 26 दिसंबर 2022 को शतकीय पारी खेली थी. तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 161 रन बनाए थे. इसके बाद से वे श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. शतक का इंतजार है कि खत्म ही नहीं हो रहा.

बाबर आजम ने पिछला टेस्ट शतक दिसंबर 2022 में लगाया था. इसके बाद से उन्होंने 7 टेस्ट और खेल लिए हैं. बाबर ने इन मैचों की 12 पारी में 253 रन बनाए. उनका औसत 21.08 रहा और सर्वोच्च स्कोर 39 रहा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर से शतक किस कदर रूठा हुआ है.

वनडे में आखिरी शतक नेपाल के खिलाफ

बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में भी आखिरी शतक करीब एक साल पहले आया था. उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में शतक लगाया था. उन्होंने तब 151 रन की पारी खेली थी. बाबर तब से 12 वनडे पारी खेल चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 74 रन रहा है.

आखिरी टी20 शतक 16 महीने पहले लगाया

टी20 इंटरनेशनल में भी बाबर आजम को शतक लगाए एक साल से ज्यादा हो गए हैं. बाबर ने इस फॉर्मेट में आखिरी बार 15 अप्रैल 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. बाबर तब 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद से वे देश-विदेश में 22 टी20आई मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी 75 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं.

तीनों फॉर्मेट में आखिरी शतक घर में

बाबर आजम के शतकों की एक खासियत यह भी रही कि उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में आखिरी बार 100 रन का आंकड़ा घरेलू मैदान पर पार किया था. इससे आलोचक उन्हें ‘घर का शेर’ भी करार दे रहे हैं.

विराट कोहली से तुलना ही गलत

बाबर आजम को अगला विराट कोहली बताने वाले फैंस उनके आउट ऑफ फॉर्म होने को भी किंग से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बाबर के फैंस का कहना है कि कोहली भी बैड फेज से गुजर चुके हैं. ऐसा कहते वक्त वे भूल जाते हैं कि जब विराट कोहली करीब 3 साल तक शतक नहीं बना पाए थे तब भी उनका औसत बाबर से कहीं बेहतर था. जबकि बाबर का आखिरी टेस्ट लगाने के बाद से टेस्ट में औसत 21.08 रह गया है. इसलिए बाबर और विराट की यह तुलना उचित नहीं लगती.

Leave a Reply

Required fields are marked *