पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है. मेजबान पाकिस्तान इस मैच में जीत की हर कोशिश कर रहा है. पाक कप्तान शान मसूद ने इस कोशिश में मोहम्मद रिजवान (171*) का दोहरा शतक भी नहीं बनने दिया. पाकिस्तान का इरादा साफ है कि बांग्लादेश को पहली पारी में जल्दी आउट कर मैच पर पकड़ बनाई जाए. बांग्लादेश ने उसकी यह कोशिश पहले तीन दिन कामयाब नहीं होने दी है. अब देखना है कि अगले दो दिन में ऊंट किस करवट बैठता है.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 6 विकेट 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. गुरुवार को जब पारी घोषित की गई तब मोहम्मद रिजवान 171 रन पर नाबाद थे. पारी घोषित करने से नाराज रिजवान ने बैट फेंक दिया, जिसका वीडियो वायरल है. पाकिस्तान ने दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ 12 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उसे विकेट नहीं मिला. इस तरह जल्दी पारी घोषित करने का फायदा उसे कम से कम दूसरे दिन तो नहीं मिला.
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भी बांग्लादेश ने अच्छी बैटिंग की और 5 विकेट पर 316 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. उसकी ओर से ओपनर शादमन इस्लाम ने 93 रन बनाए. मोमिनुल हक 50 रन बनाकर आउट हुए. एक समय बांग्लादेश ने 218 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तब लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ी लीड ले लेगा. मुशफिकुर रहीम (55) और लिटन दास (52) ने नाबाद अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं. मुशफिकुर रहीम और लिटन दास 98 रन की साझेदारी कर चुके हैं. अगर यह साझेदारी चौथे दिन लंबी खिंचती है तो पाकिस्तान की जीत की उम्मीद पर पानी फिर सकता है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश का यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 का हिस्सा है. पाकिस्तान की टीम डब्ल्यूटीसी के पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है. उसे टेबल में ऊपर आने के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी है. अगर यह सीरीज ड्रॉ होती है तो पाकिस्तान के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीद भी तकरीबन खत्म हो जाएगी.
डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. एक बार फिर यही दोनों टीमें फाइनल की रेस में बढ़त बनाती दिख रही हैं. भारत डब्ल्यूटीसी के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बाद न्यूजीलैंड का नंबर आता है. चौथे नंबर पर श्रीलंका और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है.