स्मार्टफोन्स के बाद Poco ने भी अब टैबलेट सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री कर ली है. पोको कंपनी का पहला टैबलेट Poco Pad 5G है और इस डिवाइस को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है. पोको पैड 5जी स्टायलस और कीबोर्ड कॉम्पैटिबल है. अहम खासियतों की बात करें तो इस टैब में आपको क्वालकॉम स्नपड्रैगन प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन, बेहतर साउंड के लिए क्वाड स्पीकर सिस्टम और 10000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा.
एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाले Poco ब्रैंड के इस टैब में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इस टैब को डस्ट और स्पलेश रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं कितनी है इस टैब की कीमत और इस टैब में कौन-कौन से खास फीचर्स मिलेंगे.
Poco Pad 5G Specifications
डिस्प्ले: इस टैबलेट में 12.1 इंच स्क्रीन दी गई है जो 2.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये टैब आपको 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस टैब में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप: इस टैब के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा तो वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी क्षमता: इस टैब में जान फूंकने के लिए 10000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा.
कनेक्टिविटी: इस टैब में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, डुअल 5जी, जीपीएस और वाई-फाई 6 सपोर्ट मिलेगा.
Poco Pad 5G Price in India
इस पोको टैबलेट के 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19 हजार 999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो इस टैब की बिक्री 27 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो जाएगी