राजनीति में अपना सफर शुरु करने को तैयार Mehbooba की बेटी, बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ेंगी Iltija Mufti

राजनीति में अपना सफर शुरु करने को तैयार Mehbooba की बेटी, बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ेंगी Iltija Mufti

विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। जिसको लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी परिवार की घरेलू सीट से चुनावी शुरुआत के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अनंतनाग के बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं।

राज्य की बिजबेहारा विधानसभा सीट मुफ्ती परिवार की घरेलू सीट है और ये उनका गढ़ भी माना जाता रहा है। साल 1996 में महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के टिकट पर यह विधानसभा सीट जीती थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और साल 1999 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना हुई। उनके पहले इल्तिजा के दादा और महबूबा मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी 1967 में बिजबेहरा से चुनाव जीता था। इस तरह इल्तिजा इस सीट से चुनाव लड़ने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य होंगी। महबूबा की 37 वर्षीय इल्तिजा का यह पहला चुनाव है, जब वो सियासत के मैदान में अपने कदम रखेंगी। तो वहीं, जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। 

मां महबूबा मुफ्ती का सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की इल्तिजा मुफ्ती ने करीब चार साल तक अपनी जिम्मेदारी संभाली है। जिसको लेकर पिछले साल उन्हें महबूबा मुफ्ती का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। जब उनकी मां को 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद हिरासत में लिया गया था, तभी इल्तिजा की राजनीतिक यात्रा तब शुरू हुई थी। इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिए जाने के बाद राजनीति गतिविधियों में सक्रिय दिखीं थीं। मीडिया डिबेट का हिस्सा बनकर वे घाटी में एक मुख्यधारा की नेता के तौर पर आवाज बनकर उभरीं। इल्तिजा लगातार जम्मू कश्मीर की राजनीति पर अपने विचार रखती रही हैं। 

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जो चुनाव पहले होने चाहिए वो 10 साल बाद हो रहा है। जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी। बीते 19 अगस्त को पीडीपी ने दक्षिण कश्मीर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। वहीं इस बार महबूबा मुफ्ती ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वह अनंतनाग-राजौरी से चुनाव हार गई थीं और दूसरे स्थान पर रही थीं। हालांकि पार्टी की हार के बावजूद भी पीडीपी ने लोकसभा चुनावों में बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से बढ़त हासिल की थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *