Hardoi: शराबी से खौफ में लोग, पास से गुजरने वालों पर बरसाता है चप्पल, बचाने वालों को भी नहीं बख्शता

Hardoi: शराबी से खौफ में लोग, पास से गुजरने वालों पर बरसाता है चप्पल, बचाने वालों को भी नहीं बख्शता

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शराबी युवक से लोग खौफजदा हैं. शराब के नशे में धुत्त युवक राहगीरों पर चप्पल बरसाता है. उसे कोई रोकने की कोशिश करता है तो वह उससे भी भिड़ जाता है. शराबी युवक महिलाओं पर भी फब्तियां कसता है. हद तब हो गई जब शराब के नशे में उसने एक छात्र को चप्पलों से पीट दिया. बीच-बचाव कराने आए एक शख्स को भी उसने नहीं बख्शा. उसको भी चप्पल और घूसों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. आरोपी युवक को तलाश किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी ने जल्द ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि जिले के पब्लिक पैलेस पर खुलेआम शराब पी जाती है. आए दिन शराब के नशे में झगड़े होते रहते हैं. शराबी युवक द्वारा राहगीरों को चप्पल मारने की घटना हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला बाजार स्थित एक गली की है. वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

छात्र को चप्पल से पीटा

वीडियो में नशे में धुत शराबी राह से निकलने वाले राहगीरों से अभद्रता करता हुआ दिखाई पड़ रहा है. राहगीरों के द्वारा जवाब देने पर यह शराबी उन पर चप्पलों से हमला कर रहा है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्र को पकड़कर वह उसकी चप्पलों से पिटाई कर रहा है. वही बीच बचाव करने वाले बुजुर्ग पर भी चप्पल से हमला कर रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे पुलिस की लापरवाही से जोड़कर देख रहे हैं. शराबी युवक राह चलती महिलाओं पर भी फब्तियां कसता है.

पुलिस कर रही चप्पलबाज शराबी की तलाश

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि राह चलते लोगों से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले को संज्ञान में लेकर वीडियो की जांच की जा रही है. मारपीट करने वाले युवक की पहचान कराई जा रही है. आरोपी पर सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जाएगी. आरोपी को तलाशा जा रहा है. हरदोई में पब्लिक प्लेस में शराब पीना आम बात हो गया है. ठेके के बाहर ही खड़े होकर शराबी शराब पीते नजर आते हैं. शराब के नशें में यह राह चलते लोगों से बदतमीजी भी करते हैं. काफी समय पहले इसको लेकर आबकारी विभाग ने एक गाइडलाइन जारी करके पल्ला झाड़ लिया था. इस तरीके की घटनाएं सभ्य समाज पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *