पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट नहीं हुआ वक्त पर शुरू, क्या है इसके पीछे की वजह

पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट नहीं हुआ वक्त पर शुरू, क्या है इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत बुधवार 21 अगस्त से हो रही है. रावलपिंडी में दोनों टीमें पहले दिन के खेल के लिए तैयार थी लेकिन मुकाबला वक्त पर शुरू नहीं कराया जा सका. मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला था और मुकाबला वक्त पर शुरु करना संभव नहीं हो पाया. पाकिस्तान के स्थानीय समय से मुताबिक सुबह 11 बजे से मैच शुरू होना था लेकिन आउट फील्ड गीला होने के कारण टॉस नहीं कराया जा सका.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. दोनों ही मुकाबले को रावलपिंडी में खेला जाना है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है. पहले मैच को बारिश की वजह से आउट फील्ड गीला होने की वजह से वक्त पर शुरू नहीं कराया जा सका. मैच 11 बजे शुरू होना था और इससे आधा घंटा पहले टॉस किया जाना था लेकिन इसे नहीं कराया जा सका.

क्यों नहीं हुआ टॉस

आउट फील्ड गीला होने की वजह से मैच में देरी हुई तो टॉस को भी टाल दिया गया. दरअसल टॉस में जीतने वाले कप्तान को यह फैसला करना होता है कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा या फिर गेंदबाजी पसंद करेगा. यह फैसला करने के लिए पिच और आउट फील्डि का मिजाज का पता होना जरूरी है. जब पिच ढंकी हुई हो और आउट फील्ड गीला हो जिसे फील्ड स्टाफ खेलने लायक बना रहे हों तो कप्तान के लिए कोई फैसला करना मुश्किल हो जाता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *