उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेप केस में आरोपी बुआ को आखिरकार प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. बुआ को आज बुधवार को कन्नौज कोर्ट में पेश किया जाएगा. रेप केस में आरोपी बनाए जाने के बाद बुआ अंडरग्राउंड हो गई और उसकी तलाश में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की टीम को बुआ को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली, नोएडा समेत कई शहरों में छापेमारी करनी पड़ी.
इससे पहले 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पहले ही पकड़ लिया गया. कन्नौज में एक शिक्षण संस्थान के मैनेजर और पूर्व सपा ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग को नौकरी देने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
नवाब सिंह के साथ बैठी मिली थी बुआ
पिछले हफ्ते 12 तारीख को पुलिस की एक टीम ने जब शिक्षण संस्थान में छापा मारा तो वहां पीड़ित लड़की की बुआ नवाब सिंह यादव के साथ बैठी मिली. पीड़िता के माता-पिता ने बुआ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि बुआ ने उसके साथ विश्वासघात किया. नौकरी दिलाने के नाम पर वह उनकी बेटी को नवाब सिंह यादव के पास ले गई थी. आरोप है कि नवाब सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस बीच कोर्ट के निर्देश पर कन्नौज में शुक्रवार (16 अगस्त) को पुलिस ने डॉक्टरों की टीम के साथ जेल जाकर नवाब सिंह यादव का डीएनए नमूना लिया. कन्नौज सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) डॉक्टर कमलेश कुमार ने इस मामले में बताया कि सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने नवाब सिंह से डीएनए सैंपल देने को लेकर पूछा तो उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी.
मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि
फिर पुलिस के साथ डॉक्टरों की टीम ने जिला जेल अनौगी जाकर नवाब सिंह का डीएनए सैंपल लिया. क्षेत्राधिकारी कमलेश ने बताया कि सीलबंद नमूने लेकर पुलिस टीम फॉरेंसिक लैब के लिए चली गई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने पिछले हफ्ते मंगलवार को बताया था कि पीड़िता की उसके माता-पिता की सहमति से मेडिकल जांच कराई गई जिसमें उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया, लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में भी रेप की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि रेप की पुष्टि के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध की कई धाराओं के तहत आरोप जोड़े गए हैं.
रेप केस पर SP पर BJP का हमला
कन्नौज रेप केस को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासी घमासान शुरू हो गया. प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरोप लगाया कि आरोपी नवाब सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख था. वह सपा नेता डिंपल यादव का करीबी सहयोगी हुआ करता था, जब वह कन्नौज से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल मंगलवार को रेप और छेड़खानी की कुछ घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) से कथित तौर पर जुड़े लोगों की भूमिका की ओर संकेत करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर और कन्नौज की ये सब घटना समाजवादी पार्टी का ‘नवाब ब्रांड’ है, यही सपा की असली पहचान है.
हालांकि, मामला सामने आने के बाद सपा ने नवाब सिंह से दूरी बना ली है. आरोपी को इस मामले में 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.