दिल्ली में मंगलवार को बादल छाये रहे और सुबह-सुबह बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात जाम हो गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह के समय रिज इलाके में 72.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 28.7 मिलीमीटर, लोधी रोड में 25.6 मिलीमीटर और आयानगर में 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मानसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से संबंधित ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मानसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने अगस्त में 268 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मानसून के दौरान दिल्ली में सामान्य तौर पर लगभग 650 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि, 2024 में राष्ट्रीय राजधानी में अब तक सामान्य से 62 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 716 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जबकि अगस्त में सामान्य बारिश 442 मिलीमीटर है।
स्थानीय निकाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच जलभराव और पेड़ों के गिरने की 41 शिकायतें मिलीं। इनमें से 29 शिकायतें जलभराव और 11 पेड़ गिरने से संबंधित थीं।
इस बीच, भारी बारिश के कारण निगम बोध घाट, छत्ता रेल चौक, मंगी ब्रिज, मुंडका, आईपी मार्ग, मिंटो ब्रिज और नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड सहित कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। मिंटो ब्रिज अंडरपास, फिरोज शाह रोड, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास और महाराज रणजीत सिंह मार्ग जैसे इलाकों में जलभराव की सूचना मिली।