टी20 क्रिकेट में कोई ना कोई रिकॉर्ड बनती ही रहता है. इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में सोचकर असंभव सा लगता है. समोआ क्रिकेट टीम के बैटर डेरियस विसर ने वानुअतु क्रिकेट टीम के नलिन निपिको को जमकर धोया. गेंदबाज ने एक ओवर में 39 रन लुटाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. डेरियस ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे धुरंधरों की लिस्ट में जगह बना ली.
समोआ क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में वानुअतु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 10 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी नामुमकिन जैसा लगता है. वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको के नाम मुकाबले में 1 ओवर में कुल 39 रन देने का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह किसी टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड 36 रन का था.
कैसे टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको समोआ की टीम के खिलाफ पारी का 15वां ओवर करने आए थे. डेरियस विसर उनका सामना कर रहे थे. ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर बैटर ने छक्का लगाया इसके बाद अगली बॉल नो हुई. इसके बाद जो बॉल डाली उसपर भी डेरियस ने छक्का जमा दिया. चार लीगल डिलिवरी पर छक्के खाने के बाद नलिन ने एक डॉट बॉल डाली. अगली बॉल नो हुई इसके बाद एक और नो बॉल आया जिसपर फिर से छक्का पड़ा. आखिरी लीगल डिलिवरी पर भी नलिन को छक्का खाना पड़ा. इस तरह ओवर में कुल 6 छक्के पड़े और नो बॉल पर भी रन आया.
युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी
टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले धुरंधरों की लिस्ट में अब समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर का नाम भी जुड़ गया है. ऐसा कारनामा करने वाले वह मात्र चौथे बल्लेबाज हैं. भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कमाल किया है.