UP Police Constable परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UP Police Constable परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अभी केवल 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है. 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 अगस्त को, 25 तारीख के लिए 22 अगस्त को, 30 और 31 तारीख की परीक्षा के लिए हाॅल टिकट क्रमश: 27 और 28 अगस्त को जारी किया जाएगा. हर दिन परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम होगा.

UP Police Constable Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड?

UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर कैंडिडेट लाॅगिन टैब पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब चेक करें और डाउनलोड करें.

अब चेक करें और डाउनलोड करें.

UP Police Constable Admit Card download link

UP Police Constable Exam 2024: कितने अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल?

कांस्टेबल के कुल 60244 पदों पर भर्तियों के लिए कुल करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. एग्जाम में अभ्यर्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. वहीं अभ्यर्थियों की मदद से लिए भर्ती बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अगर किसी भी अभ्यर्थी को कोई समस्या आ रही हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 / 9773790762 पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं.

पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था. साथ ही भर्ती बोर्ड को 6 माह के अंदर दोबारा से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *