साउथ अफ्रीका की वेस्टइंडीज पर जीत से पाकिस्तान को लगा झटका, WTC टेबल में हुआ बदलाव

साउथ अफ्रीका की वेस्टइंडीज पर जीत से पाकिस्तान को लगा झटका, WTC टेबल में हुआ बदलाव

नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने का इरादा लेकर हर टीम खेल रही है. भारत दो बार फाइनल में पहुंच कर इसे हासिल करने से चूक गया. इस वक्त टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर चल रही है और लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने पर नजर है. इस बीच पाकिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है. साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर पर जाकर हराया. इस जीत के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ और पाकिस्तान नीचे खिसक गया.

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा आ चुका है. पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद मेहमान टीम ने विंडीज को उसके घर पर मात देकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 263 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 222 रन पर ही सिमट गई. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में फायदा हुआ है. पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए प्रोटियाज टीम ने टॉप 5 में जगह बनाई है.

WTC अंक तालिका की स्थिति

इस वक्त भारतीय टीम 68.52 फीसदी जीत हासिल करके पहले स्थान पर बनी हुआ है. टीम इंडिया के बाद दूसरे टेबल में दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया का है. कंगारू टीम के जीत का प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड की टीम इस अंक तालिका में 50.00 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथा स्थान श्रीलंका को हासिल है जिसके जीत का प्रतिशत न्यूजीलैंड के बराबर है. साउथ अफ्रीका 38.89 जीत प्रतिशत के साथ 5वें नंबर पर आ गया है. पाकिस्तान 36.66 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है.

पाकिस्तान के पास मौका

इस वक्त बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बांग्लादेश के साथ अपने घर पर खेलना है. यहां जीत हासिल करके पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में उपर जा सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *