155 KM/hr की स्पीड से करता है गेंदबाजी, जय शाह बोले उसका टीम में आना कन्फर्म नहीं

155 KM/hr की स्पीड से करता है गेंदबाजी, जय शाह बोले उसका टीम में आना कन्फर्म नहीं

नई दिल्ली: टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद अक्टूबर में टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी. इसके लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है. देखना होगा कि कौन कौन से खिलाड़ी को यहां मौका मिलेगा. इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह से पूछा गया कि क्या मयंक यादव को टी20 सीरीज में मौका मिलेगा. इसपर जय शाह ने रिप्लाई देते हुए कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होगा या फिर नहीं.

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,” मैं आपको मयंक यादव पर अभी जवाब नहीं दे सकता. इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होगा या फिर नहीं. लेकिन हां सच में वो एक अच्छा बॉलर है. हम उनपर नजर बनाए हुए हैं. वह अभी एनसीए में हैं.” बता दें कि मयंक ने आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी.

21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 30 मार्च को एलएसजी की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेला. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पेस से जलवा बिखेरा. मयंक ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. वह इसी गति से लगातार गेंद डालते रहे. मयंक आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बॉलर बने जिसने अपने शुरुआती दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. हालांकि इसके बाद वह अपना जलवा कायम नहीं रख सके.

तीसरे मैच में हुए थे चोटिल

मयंक ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु के खिलाफ कुल 41 रन देकर 6 विकेट निकाले थे. इसके बाद वह चोटिल हो गए. अपने तीसरे मैच में वह सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके. इसके बाद वह 5 मैचों से बाहर हो गए. मयंक ने चोट से उबरकर फिर वापसी की लेकिन वह दोबारा चोटिल हो गए.

Leave a Reply

Required fields are marked *