New Delhi: ICC ने जारी किया शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप, भारत का पूरा कार्यक्रम देखिए

New Delhi: ICC ने जारी किया शेड्यूल, कब और कहां खेला जाएगा अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप, भारत का पूरा कार्यक्रम देखिए

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. साउथ अफ्रीका में पिछले साल खेले गए पहले एडिशन को शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने जीतकर इतिहास रचा था. 2025 में इसका आयोजन मलेशिया में किया जाना है. भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. साल की शुरुआत में इसका आयोजन किया जाना है जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी.

आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप का पहला एडिशन सफल रहने के बाद अब इसके दूसरे एडिशन को लेकर आईसीसी ने तैयारी पूरी कर ली है. अगले साल के शुरुआत में 18 जनवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना है. इसका फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा. 16 टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप में समोआ देश की टीम पहली बार भाग लेती नजर आएगी.

भारत का मैच कब और किस टीम से

आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में भारतीय टीम को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया की टीम के साथ रखा गया है. 19 जनवरी को भारत टूर्नामेंट का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से करेगा. 21 जनवरी को भारत का मुकाबला मलेशिया की टीम के साथ होगा. वहीं 23 तारीख को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप :-

ग्रुप-ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया

ग्रुप-बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका

ग्रुप-सी: समोआ, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर टीम

ग्रुप-डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और क्वालीफायर टीम

Leave a Reply

Required fields are marked *