भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार वापसी की है. बुची बाबू ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी कर रहे इस बैटर ने दमदार खेल दिखाया. पहली पारी में 114 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 41 रन की पारी खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ टीम को 2 विकेट की जीत दिलाई. झारखंड की टीम के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य था जिसे आखिर में दो छक्के लगाकर कप्तान ईशान किशन ने हासिल किया.
बुची बाबू टूर्नामेंट पर इस वक्त सबकी नजर जमी हुई है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अपनी वापसी की राह तलाशने उतरे हैं. पहले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया. पहले विकेटकीपिंग और फिर बल्लेबाजी में धमाका कर दिखाया. पहली पारी में मध्य प्रदेश की टीम 225 रन पर ऑलआउट हुई जवाब में झारखंड ने कप्तान ईशान किशन के 114 रन की बदौलत 289 रन बनाए. दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की टीम 238 रन ही बना पाई और झारखंड के सामने जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा.
ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी
झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान किशन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ गजब का खेल दिखाया. पहली पारी में तीन शानदार कैच लपकने के साथ शतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में मुश्किल में आ रही टीम के लिए नाबाद 41 रन की पारी खेली और मैच खत्म किया. झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट गंवा दिए थे और 12 रन की जरूरत थी. ऐसे में ईशान किशन ने स्ट्राइक ना देने का फैसला लिया और 3 बॉल पर दो छक्के लगाकर मुकाबला खत्म कर दिया.