UP: आज से गाजियाबाद से मेरठ का सफर 30 मिनट में, रफ्तार भरने को तैयार नमो भारत ट्रेन

UP: आज से गाजियाबाद से मेरठ का सफर 30 मिनट में, रफ्तार भरने को तैयार नमो भारत ट्रेन

गाजियाबाद से मेरठ जाना अब और आसान होगा. 42 किलोमीटर का यह सफर मात्र 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. रक्षाबंधन से एक दिन पहले जिले के साहिबाबाद से मेरठ तक रैपिड रेल ट्रेन यानी नमो भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है. इससे पहले साहिबाबाद से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन दौड़ाई जा रही थी. अब इसका संचालन बढ़कर मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन तक हो जाएगा.

रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन रविवार को दोपहर 2 बजे से मेरठ साउथ स्टेशन के लिए खोल दिया जाएगा. साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन की 42 किलोमीटर तक की लंबी दूरी नमो भारत ट्रेन तय करेगी. शुरुआत में इसको साहिबाबाद से दुहाई तक दौड़ाया गया था. दुहाई से मोदीनगर तक रैपिड रेल ने अपने दूसरे चरण में दूरी तय की थी. लंबे समय से इसके मेरठ पहुंचने का इंतजार लोगों को था. मेरठ की जनता का यह इंतजार आज दोपहर से खत्म हो जाएगा. नमो भारत ट्रेन आज से साहिबाबाद से लेकर मेरठ तक का सफर तय पूरा कर लेगी. इसके बाद यात्रियों को मेरठ से गाजियाबाद और इसके वापस आने का सफर काफी आसान हो जाएगा .

82 किलोमीटर का हो जाएगा सफर

रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन का सफर दिल्ली के सराय काले खान से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर का होगा. 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल ट्रैक का निर्माण पहले ही हो चुका है. अब ट्रैक के ऊपर बाकी का काम जारी है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. नमो भारत ट्रेन पहले फेस में गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक दौड़ाया गया था. फिर इसने आगे बढ़ते हुए मोदीनगर साउथ तक की दूरी तय की थी .देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में इसे हरी झंडी दिखाई थी.

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा

सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है, इससे एक दिन पहले नमो भारत ट्रेन का मेरठ तक पहुंचना बहनों के लिए एक तोहफे के समान माना जा रहा है. भीड़ भरी बसों में धक्का मुक्की करके बहनो को अपने भाइयों के पास जाना पड़ता था, लेकिन इस रास्ते पर अब त्योहारों पर सभी बहनो को भीड़ भरे सफर से निजात मिलने की भी संभावना है, क्योंकि रैपिडेक्स यानी नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. नमो भारत ट्रेन पूर्ण रूप से वातानुकूलित है और इसमें मोबाइल चार्ज करने के भी हर सीट पर पॉइंट दिए गए हैं. इसके साथ और अन्य बहुत सी सुविधाएं ट्रेन के प्रत्येक कोच में दी गई हैं. ट्रेन में सफर करते वक्त ऐसा लगता है जैसे किसी विदेशी ट्रेन में सफर कर रहे हो.

Leave a Reply

Required fields are marked *