आरएसएस ने मनाया रक्षाबन्धन उत्सव , वामपंथी विचारधारा के लोग भी राखी बंधवाते आये नज़र

आरएसएस ने मनाया रक्षाबन्धन उत्सव , वामपंथी विचारधारा के लोग भी राखी बंधवाते आये नज़र

हरदोई (उत्तरप्रदेश)

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया , गौरतलब ये रहा कि अब तक संघ और बीजेपी को कोसने वाले वामपंथी विचारधारा के लोगों ने भी उत्सव में भाग लिया और राखी बंधवाई ।


इस उत्सव की अध्यक्षता पावरलिफ्टिंग की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी पूनम तिवारी ने की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, रक्षाबंधन हमारी सभ्यता का परिचायक है जो बिना भेदभाव सभी को एक सूत्र में बाँध कर रखती है । उन्होंने महिलाओं की उन्नति और सुरक्षा पर बल दिया। उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि वे देश रक्षा ही नहीं वरन राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुट जाएँ ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संयोजक सामाजिक समरसता नरेंद्र सिंह ने कहा हमारा समाज कोई राज सत्ता आधारित समाज नहीं है बल्कि ये तो संस्कार और संस्कृति आधारित समाज है इसी लिए जो इस राष्ट्र पर आक्रमण के लिए आये वो यहाँ की संस्कृति में समाहित होते चले गए. इसी प्राचीन संस्कृति की अविरल धारा ने हमारे राष्ट्र को एक बनाए रखा है ।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो पर्व मनाये जाते हैं उनके पीछे का मूल तत्व है संस्कार. रक्षा बंधन ऐसे ही एक भारतीय मूल्य पर आधारित है जो है रक्षा. न सिर्फ भाई बहन की रक्षा करे बल्कि हम अपने बंधुओं, कुटुंब, पर्यावरण और राष्ट्र की रक्षा करें. देश के अच्छे नागरिक बनें । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जो इस देश के आदर्श नागरिक की अवधारणा है वही संघ के स्वयंसेवक की भी है। संघ शारीरिक बौद्धिक और नैतिक रूप से सशक्त व्यक्तिव का निर्माण करता है. और यही शारीरिक बौद्धिक और नैतिक शक्ति समाज के संगठन, समाज के जागरण और समाज में आवश्यक परिवर्तन का कार्य करती है।

उन्होंने आगे कहा २०२५ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के १०० वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और इस अवसर पर हम सभी पञ्च संकल्प लेने चाहिए. ये पंच संकल्प हैं सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण रक्षा, नागरिक कर्तव्य और स्व की संकल्पना. इन पञ्च संकल्पों द्वारा ही भारत विश्व का आर्थिक, राजनैतिक और आध्यात्मिक नेतृत्व करेगा ।

समारोह में मुख्य वक्ता के अतिरिक्त विभाग संघचालक शिवस्वरूप सिंह, विभाग प्रचारक कौशल, जिला प्रचारक रवि, जिला कार्यवाह संजीव खरे, नगर संघ चालक मिथिलेश शर्मा, नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, पीके वर्मा, कीर्ति सिंह, सुहाना जैन , निधि सिंह, रीता गुप्ता, अनुराधा मिश्र, के के अवस्थी, प्रभाकर गुप्ता नगर प्रचारक विशाल, सह नगर कार्यवाह राजवर्धन, प्रीतेश दीक्षित उपस्थित रहे । भारी संख्या में नारी शक्ति व सर्व हिन्दू समाज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।



 updenp
hatty2001@murahpanel.com, 19 August 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *