आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के मुद्दों पर चर्चा की। शाह से मुलाकात से पहले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की तथा कर्ज में डूबे दक्षिणी राज्य के पुनर्निर्माण के लिए धन और समर्थन मांगा।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार में प्रमुख सहयोगी तेदेपा राज्य की वित्तीय संकट के मुद्दे पर मुखर रही है और वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाने की मांग कर रही है। इससे पहले दिन में चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल तेदेपा सांसद भी नायडू के साथ बैठकों में मौजूद थे