राखी पर भईया ने भेजा पार्सल… ऐसे मैसेज पर क्लिक करने से बचें

राखी पर भईया ने भेजा पार्सल… ऐसे मैसेज पर क्लिक करने से बचें

साइबर ठग लोगों को झूठे मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें यूजर के नाम से पार्सल डिलीवर किए जाने का दावा किया जा रहा है. अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है, जिसमें ये लिखा हो कि आपके भाई या बहन ने पार्सल भेजा है. मैसेज के साथ पार्सल को ट्रैक करने के लिए लिंक भी भेजा जा रहा है. ऐसे लिंक को वेरीफाई जरूर कर लें. साथ अगर किसी फोन कॉल में पार्सल रिसीव करने के लिए आपसे OTP मांगा जाए, तो ओटीपी देने की गलती बिलकुल न करें. ध्यान रहे पार्सल डिलीवरी के नाम पर पहले से ही स्कैम किए जा रहे हैं और अब जालसाजों ने रक्षाबंधन गिफ्ट के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. बेहतर होगा ऐसे किसी फोन कॉल या मैसेज पर अपनी डिटेल न शेयर करें और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें.


Leave a Reply

Required fields are marked *