‘निशाने पर हिंदू, सनातन को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा’, बांग्लादेश संकट के बीच बोले सीएम योगी

‘निशाने पर हिंदू, सनातन को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा’, बांग्लादेश संकट के बीच बोले सीएम योगी

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में उठापटक का दौड़ लगातार जारी है। वहां शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया है। इसके बाद लगातार हिंसा जारी है। इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई है। साथ ही साथ कई जगहों पर हिंदुओं के मंदिरों पर हमला किया गया है। हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। भारत सरकार ने भी इन तमाम मसले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि, अपने बयान में उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया। लेकिन कहीं ना कहीं उनका इशारा बांग्लादेश की परिस्थितियों की ओर था।

बांग्लादेश का बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदुओं को खोज कर मारा जा रहा है। हमें इतिहास से सीख लेना होगा। एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा। आज अयोध्या वासी को पूरे देश में सम्मान मिल रहा है। सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एक जो होकर कार्य करने की आवश्यकता है। मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी ने कहा, “सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और समस्याओं का निराकरण संवाद एवं समन्वय से करें।”

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अयोध्या के नगरीय एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित करायें तथा जहां भी ट्रांसफॉर्मर के जलने व खराब होने की शिकायत मिले, उसे जल्द से जल्द ठीक करायें। योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं। योगी ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं साधु-संतों व आम नागरिकों को धार्मिक नगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए ई-कार्ट, ई-बस आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि कुंडों के जीर्णोद्धार के कार्यों में पुरानी पद्धति का इस्तेमाल करें और जल शोधन करते हुये जल को शुद्ध रखें।


Leave a Reply

Required fields are marked *