केरल के वायनाड जिले में आया भूस्खलन जानलेवा साबित हुआ है। इस भूस्खलन में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। सैंकड़ों लोग लापता हो चुके है। सभी को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू टीमें लगी हुई है। भूस्खलन के कारण मलबे के नीचे कई लोग दबे हुए है, जिन्हें निकालने का काम लगातार जारी है। वायनाड के चूरमाला में एनडीआरएफ लेकर सेना के जवान मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए है।
बता दें की लोगों को ढूंढने के लिए एडवांस्ड टेक्निकल उपकरणों से लेकर खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। केरल में बीते कुछ सालों में आई ये अबतक की सबसे भयानक आपदा है।