सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ (India Vs Sri Lanka) तीन टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए शानदार अंदाज में अपना आगाज किया है. श्रीलंका में खेली गई इस सीरीज में ‘सूर्या ब्रिगेड’ ने तीनों मैचों में आई मुश्किल स्थितियों को हौसला हारे बगैर बेहतरीन तरीके से हैंडल किया और मेजबान टीम पर श्रेष्ठता साबित की.
पल्लीकल में मंगलवार को सीरीज के आखिरी मैच में तो भारतीय टीम (Indian cricket team) लगातार विकेट गंवाते हुए महज 137 रन पर आउट हो गई थी. जवाब में एक समय 15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 108 रन था. शेष 5 ओवर्स में टीम को 6 रन प्रति ओवर के औसत से 30 रन की दरकार थी और 9 विकेट शेष थे. ऐसे हालात में टीम इंडिया का हर समर्थक जीत की उम्मीद गंवा बैठा था. लेकिन मुश्किल हालात में सूर्या-गौतम के कांबिनेशन ने साहसी फैसले लेकर विपक्षी टीम को हैरान किया और श्रीलंका को 8 विकेट पर 137 के स्कोर पर रोकते हुए मैच टाई करा लिया.
आखिरी दो ओवर तो नॉन रेगुलर बॉलर रिंकू सिंह व कप्तान सूर्य कुमार ने फेंके और दो-दो विकेट लेते हुए मैच टाई कराने में अहम योगदान दिया. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का करिश्मा बाकी था. धीमे विकेट पर टीम इंडिया (Team India) ने सुपर ओवर फेंकने के लिए स्पिनर वाशिंगटन सुंदर पर दांव लगाया जिन्होंने तीसरी गेंद पर कुसल परेरा और चौथी गेंद पर पाथुम निशंका को आउट करके श्रीलंका को पूरी 6 बॉल खेलने का भी मौका नहीं दिया. जीत के लिए जरूरी 3 रन टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर SKY के चौके के सहारे बना लिए और 3-0 की जीत की औपचारिकता पूरी की.
टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह जीत वाकई सुकून देने वाली होगी. भारतीय टीम की इस साल की अब तक की जीतों मेंअहम बात यह उभरकर आई है कि टीम के युवा और अनुभवी प्लेयर्स, दोनों का प्रदर्शन में बराबरी का योगदान है और लगभग हर मैच में नया खिलाड़ी हीरो बना है.
इस साल अब तक 20 मैचों में से 18 में जीत हासिल की
टी20 फॉर्मेट में वर्ष 2024 टीम इंडिया के लिए अब तक सफलता से भरपूर रहा है. टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन भारतीय जांबाजों ने अब हर सीरीज में विपक्षी टीमों का ‘मानमर्दन’ किया है. सबसे अहम बात यह है कि मुश्किल हालात में भी प्लेयर्स ने गर्दन नीची नहीं की और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए तब जीत हासिल की जब फैंस उम्मीद और हौसला खो बैठे थे.
भारतीय टीम ने इस साल अब तक 20 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 18 में जीत हासिल हुई है, इन जीतों में अफगानिस्तान और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में सुपर ओवर में हासिल जीत शामिल है. ये दोनों मैच टाई रहे थे और बाद में सुपरओवर में बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी. टी20 वर्ल्डकप में भारत-कनाडा का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि टीम को एकमात्र हार 6 जुलाई को हरारे में जिम्बाब्वे टीम के हाथों मिली थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया ने अपनी टी20 वर्ल्डकप विजेता टीम के सभी स्टार प्लेयर्स को आराम देते हुए शुभमन गिल की अगुवाई में युवा टीम भेजी थी. बहरहाल, इस यूथ ब्रिगेड ने भी सीरीज 4-1 से जीतते हुए भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा होने का संकेत दिया. वर्ष 2024 में अब तक भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 234 रन और न्यूनतम स्कोर 102 रन रहा है.
कभी युवा तो कभी कोई सीनियर बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
11 जनवरी : भारत Vs अफगानिस्तान : शिवम दुबे
14 जनवरी: भारत Vs अफगानिस्तान : अक्षर पटेल
17 जनवरी: भारत Vs अफगानिस्तान : रोहित शर्मा
5 जून : भारत Vs आयरलैंड : जसप्रीत बुमराह
9 जून : भारत Vs पाकिस्तान : जसप्रीत बुमराह
12 जून : भारत Vs अमेरिका : अर्शदीप सिंह
20 जून: भारत Vs अफगानिस्तान : सूर्यकुमार यादव
22 जून: भारत Vs बांग्लादेश : हार्दिक पंड्या
24 जून: भारत Vs ऑस्ट्रेलिया : रोहित शर्मा
27 जून: भारत Vs इंग्लैंड : अक्षर पटेल
29 जून: भारत Vs दक्षिण अफ्रीका : विराट कोहली
7 जुलाई: भारत Vs जिम्बाब्वे : अभिषेक शर्मा
10 जुलाई: भारत Vs जिम्बाब्वे : वाशिंगटन सुंदर
13 जुलाई : भारत Vs जिम्बाब्वे : यशस्वी जायसवाल
14 जुलाई: भारत Vs जिम्बाब्वे : शिवम दुबे
27 जुलाई: भारत Vs श्रीलंका : सूर्यकुमार यादव
28 जुलाई : भारत Vs श्रीलंका : रवि बिश्नोई
30 जुलाई : भारत Vs श्रीलंका : वाशिंगटन सुंदर
( *भारतीय टीम इस साल जो एकमात्र टी20I मैच (6 जुलाई ) हारी है उसमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा प्लेयर ऑफ द मैच थे. टी20 वर्ल्डकप का भारत Vs कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. )
टी20I में टीम इंडिया ने जीते सर्वाधिक मैच, सफलता % भी कमाल
आईसीसी के फुल मेंबर्स में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच भारतीय टीम ने ही जीते हैं. वर्ष 2006 से अब तक टीम इंडिया ने 235 टी20I खेले हैं इसमें से 154 में टीम को जीत (सफलता 65.53%) मिली है जबकि 69 में हार. इस दौरान 6 मैच टाई रहे हैं इससे से 5 में टीम को जीत मिली है और एक में हार जबकि 6 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. टी20 इंटरनेशनल के अब तक के सफर में भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 260 रन रहा है और न्यूनतम स्कोर 74 रन.
टेस्ट खेलने वाली अन्य टीमों का ओवरऑल टी20I रिकॉर्ड
अफगानिस्तान : मैच खेले 138, जीते 84, हारे 51, टाई 2, नतीजा नहीं 1
ऑस्ट्रेलिया : मैच खेले 195, जीते 105, हारे 83, टाई 3, नतीजा नहीं 4
बांग्लादेश : मैच खेले 176, जीते 68, हारे 104, नतीजा नहीं 4
इंग्लैंड : मैच खेले 192, जीते 100, हारे 83, टाई 2, नतीजा नहीं 7
आयरलैंड : मैच खेले 169, जीते 71, हारे 89, टाई 2, नतीजा नहीं 7
न्यूजीलैंड : मैच खेले 220, जीते 111, हारे 92, टाई 10, नतीजा नहीं 7
पाकिस्तान : मैच खेले 245, जीते 142, हारे 92, टाई 4, नतीजा नहीं 7
दक्षिण अफ्रीका : मैच खेले 185, जीते 104, हारे 77, टाई 1, नतीजा नहीं 3
श्रीलंका : मैच खेले 195, जीते 86, हारे 102, टाई 5, नतीजा नहीं 2
वेस्टइंडीज : मैच खेले 202, जीते 88, हारे 101, टाई 3, नतीजा नहीं 10
जिम्बाब्वे : मैच खेले 150, जीते 48, हारे 99, टाई 2, नतीजा नहीं 1
टी20 वर्ल्डकप में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैच
2007 और 2024 में टी20 वर्ल्डकप चैंपियन भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने 9 टी20 वर्ल्डकप में 52 मैच खेले हैं, इसमें से 35 में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई समाप्त हुआ है जबकि एक का कोई परिणाम नहीं (सफलता प्रतिशत 69.60) निकला. बता दें, 2007 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई रहे मैच में भी ‘बॉल आउट’ में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. 2022 के वर्ल्डकप तक 51 मैचों में 31 जीतों के साथ श्रीलंका नंबर 1 टीम थी लेकिन इस बार टीम चार मैचों में केवल एक जीत ही हासिल कर पाई और सुपर 8 में भी स्थान नहीं बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रीलंका 32-32 जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं.ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. दोनों ने इस अहम टूर्नामेंट में 30-30 मैच जीते हैं.