नई दिल्ली: Vu Televisions ने Vu Vibe QLED TV series को भारत में लॉन्च किया है. इस सीरीज के मॉडल्स में इंटीग्रेटेड साउंडबार दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये इंटीग्रेटेड साउंडबार वाला दुनिया का पहला टीवी है. दावे के मुताबिक ये वॉयस क्लैरिटी को एन्हांस करेगा और ये OTT कंटेंट देखने के लिए खास होगा. इस नई सीरीज में 43 इंच से 65 इंच तक के मॉडल्स उतारे गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमतें और बाकी फीचर्स.
Vu Vibe QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vu Vibe QLED TV में 88W साउंडबार दिया गया है. QLED TV में अपनी तरह का पहला है. ये साउंडबार सीधे मदरबोर्ड के एम्पलीफायर सर्किट से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर ये दावा किया गया है कि ये साफ-सुथरा वॉयस आउटपुट देगा. इस साउंड सिस्टम में दो स्पीकर और दो ट्वीटर शामिल हैं, जो डिस्टॉर्शन को कम करने के लिए खास तौर से इंजीनियर्ड कैविटी में रखे गए हैं, जिससे बिना एडिशनल स्पीकर्स के ये क्लियर ऑडियो डिलीवर करता है.
TV में 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ QLED डिस्प्ले है, जो स्टैंडर्ड 4K/QLED टीवी से लगभग दोगुना है. IPS पैनल के साथ ये हाई ब्राइटनेस लेवल वाइब्रेंट कलर्स और शार्प डिटेल सुनिश्चित करता है, जो फिल्मों, शो, गेमिंग और स्पोर्ट्स के लिए सुटेबल है. QLED टेक्नोलॉजी कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए क्वांटम डॉट्स का उपयोग करती है, जिससे एक शानदार विजुलअ एक्सपीरिएंस मिलता है.
Vu Vibe रिमोट
Vu Vibe TV रिमोट को काफी यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. इसमें पिक्चर और साउंड सेटिंग्स के ईजी एक्सेस के लिए hotkeys दिए गए हैं. इस रिमोट से यूजर्स सिंगल क्लिक में मोड्स के बीच में स्विच कर सकते हैं. बाकी सेटिंग्स को भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है.
इंटीग्रेटेड साउंडबार सीधे मदरबोर्ड के एम्पलीफायर सर्किट से जुड़ता है, जिससे क्लियर डायलॉग प्रोड्यूस होते हैं. ये डिज़ाइन, ऑडियो डिस्टॉर्शन को कम करता है और स्पीच के लिए साउंड को ऑप्टिमाइज करता है. खास तौर पर ओटीटी कंटेंट के लिए व्यूइंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है और सबटाइटल की जरूरत को कम करता है.
इस नई सीरीज के टीवी मॉडल्स गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर चलता है और इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है. क्रिकेट मोड जैसे कई मोड्स भी दिए गए हैं. Vu Vibe QLED TV को अमेजन और चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है. इस सीरीज के 43-इंच मॉडल की कीमत 30,999 रुपये, 50-इंच मॉडल की कीमत 35,999 रुपये, 55-इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये और 65-इंच मॉडल की कीमत 58,999 रुपये रखी गई है.