Nothing Phone 2a Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन Nothing Phone 2a का अपग्रेड है.ये नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर पर चलता और इसमें दो 50-मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. नए हैंडसेट में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है और इसमें नथिंग का मॉडिफाइड ग्लिफ इंटरफेस भी है जो स्टैंडर्ड Phone 2a पर देखा गया था. आइए जानते हैं इस फोन की बाकी डिटेल.
Nothing Phone 2a Plus कीमत 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 27,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वर्जन की कीमत 29,999 रुपये है. ये ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nothing Phone 2a Plus एंड्रॉयड 14-बेस्ड Nothing OS 2.6 पर चलाता है, जिसमें कंपनी ने तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और नए फोन के लिए चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेनसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. स्क्रीन में 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर 4nm 4nm MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे Mali-G610 MC4 GPU और 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है.
कैमरे की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग GN9 1/1.57-इंच सेंसर है जिसमें f/1.88 अपर्चर, 10x डिजिटल ज़ूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है. साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है. वहीं, फ्रंट में स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेल्फी शूटर है.
Nothing Phone 2a Plus IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है. नथिंग के Phone 2a और Phone 1 की तरह, नए डिवाइस में भी ग्लिफ इंटरफेस है. ये LED से पैक्ड ऐरे, कॉल और नोटिफिकेशन के दौरान लाइट कर सकता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.