Paris Olympics Shooting 2024: शूटिंग में एक और मेडल की उम्मीद, स्वप्निल फाइनल में पहुंचे, ऐश्वर्य एक अंक से चूके

Paris Olympics Shooting 2024: शूटिंग में एक और मेडल की उम्मीद, स्वप्निल फाइनल में पहुंचे, ऐश्वर्य एक अंक से चूके

भारतीय शूटर्स का पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह के मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, स्वप्निल के साथी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर थोड़ा अनलकी रहे. ऐश्वर्य दो राउंड (नीलिंग और प्रोन) तक फाइनल की रेस में रहने के बाद स्टैंंडिंग शूट में गलती कर बैठे और 8वें से 11वें नंबर पर खिसक गए. 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन का फाइनल गुरुवार को होगा.

भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया. ऐश्वर्य प्रताप सिंह का कुल स्कोर 589 रहा. यानी वे सिर्फ एक अंक से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. चीन के लियू युकून (594) ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नीलिंग में 197 और प्रोन में 199 का स्कोर किया था. इसके बाद वे 8वें नंबर पर चल रहे थे. लेकिन तीसरे मौके पर यानी स्टैंडिंग शूटिंंग में वे गलती कर बैठे. उन्होंने इस राउंड में सिर्फ 193 का स्कोर किया और इस वजह से 8वें से 11वें नंबर पर खिसक गए. शूटिंग इवेंट में टॉप-8 में रहने वाले शूटर्स को फाइनल में खेलने का मौका मिलता है. बता दें कि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में तीन (नीलिंग, प्रोन और स्टैडिंग) तरीके से निशानेबाजी की जाती है. तीनों के कुल स्कोर के आधार पर विजेता तय होता है.

भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 2 मेडल जीते हैं. ये दोनों मेडल शूटिंग में ही मिले हैं. दोनों ही मेडल मनु भाकर के नाम हैं. मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

Leave a Reply

Required fields are marked *