नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर 3 को हराते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ पिछड़ने के बाद पहले गेम को लक्ष्य ने 21-18 जीता. दूसरे गेम में उन्होंने धमाका करते हुए क्रिस्टी को लगातार पीछे रखते हुए मुकाबला 21-12 से जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट में जगह पक्की कर ली. 28 मिनट में पहला गेम जीता तो दूसरे गेम को 23 मिनट में अपने नाम कर सबको चौंकाया.
लक्ष्य ने जीता पहला गेम
पेरिस ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन नॉट आउट में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर उतरे हैं. इंडोनेशिया के खिलाफ पहले खेल चुके इस भारतीय स्टार से कड़ी टक्कर की उम्मीद है. शुरुआती रैली में क्रिस्टी ने लक्ष्य के खिलाफ 5-1 की बढ़त हासिल कर ली है. 4 अंकों से पिछड़ने के बाद भारतीय स्टार ने जोरदार वापसी की है. उन्होंने 8-8 की बराबरी हासिल की. पिछड़ने के बाद 11-10 की बढ़त हासिल कर ली है. इस वक्त मुकाबला 16-16 की बराबरी पर है. मुकाबला 18-18 की बराबरी पर पहुंचा और फिर 3 लगातार अंक हासिल करके लक्ष्य ने 21-18 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में लक्ष्य ने बनाई बढ़त
लक्ष्य सेन के खिलाफ दूसरे गेम में जोनाथन क्रिस्टी ने बढ़त से शुरुआत की लेकिन एक बार फिर से भारतीय स्टार ने वापसी की. इस वक्त 10-5 की बढ़त हासिल कर ली है. 5 अंकों से आगे निकल चुके लक्ष्य का इरादा इसे बड़ा करने का है. क्रिस्टी ने अपना पूरा जोर लगाया है और अब स्कोर 13-9 हो चुका है फिर भी भारत के पास 4 अंकों की बढ़त है. अब स्कोर 17- 9 का हो चुका है और लक्ष्य जीत कसे 3 अंक दूर हैं. इस वक्त स्कोर 18-12 हो चुका है अगले तीन अंक लक्ष्य को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाएगा.