नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम का सूफड़ा साफ कर दिया. सुपर ओवर तक पहुंचे आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका पर रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की. इस क्लीन स्वीप के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग और रिंकू सिंह को ट्रॉफी थमाई. इन दोनों ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया था.
भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया. आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बनाए. मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा जिसमें भारत ने बाजी अपने नाम की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर करने की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर की दी और उन्होंने कुसल परेरा और पथुम निशंका को आउट कर भारत के लिए सिर्फ 3 रन का लक्ष्य सामने आने दिया.
सूर्यकुमार नए खिलाड़ी को दी ट्रॉफी
श्रीलंका पर जीत 3-0 की शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी रियान पराग और रिंकू सिंह के हाथों में दी. इन दोनों ही बल्लेबाज ने इस सीरीज में गेंदबाजी में हाथ आजमाया और मैच को पलट दिया. रियान ने पहले टी20 में आखिर में आकर 2 विकेट झटके थे जबकि रिंकू ने तीसरे मुकाबले में 19वां ओवर करते हुए 2 विकेट अपने नाम कर मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई.
वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 43 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी मुकाबला सुपर ओवर में जीतकर सीरीज में मेजबान का क्लीन स्वीप किया.