New Delhi: सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ जो किया, कोई और करने से पहले सोचता, भारत हार सकता था मैच

New Delhi:  सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ जो किया, कोई और करने से पहले सोचता, भारत हार सकता था मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज पर सबकी नजरें जमी थी. गौतम गंभीर बतौर भारतीय कोच अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं. टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर दौरे का आगाज किया और टी20 सीरीज में मेजबान टीम का क्लीन स्वीप किया. आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से भारत 3-0 से जीत का मौका गंवा सकता था. कोच के समर्थन और  भविष्य की योजनाओं को देखते हुए उन्होंने रिंकू सिंह से 19वां और फिर 20वां ओवर खुद किया.

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से कब्जा जमाया. इस जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की छाप पूरी तरह से नजर आई. सीरीज के दौरान कुछ प्रयोग किए गए जो भारत के पक्ष में गए. तीसरे मुकाबले में कप्तान ने मुश्किल वक्त में जब हार और जीत का फैसला होना था तब रिंकू सिंह से गेंदबाजी कराने का मुश्किल फैसला लिया और फिर खुद आखिरी ओवर डाला. कमाल की बात यह कि फैसला सही साबित हुआ लेकिन चूक होती तो मैच हाथ से निकल जाता.

सूर्या ने जो किया वो दूसरे शायद नहीं करते

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जब 12 गेंद पर महज 9 रन बचे थे तब रिंकू सिंह से सूर्या ने 19वां ओवर करवाने का फैसला लिया. उन्होंने 3 रन देकर 2 विकेट झटक लिए और मैच में भारत ने वापसी कर ली. इसके बाद आखिरी ओवर में जब 6 बॉल पर 6 रन की जरूरत थी जब कप्तान खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कमाल की बात यह कि उन्होंने भी ओवर में 2 विकेट लिए और मैच टाई हो गया.

पार्ट टाइम गेंदबाज से गेंदबाजी

कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की योजना साफ नजर आ रही थी, सीरीज जीतने के बाद वो क्लीन स्वीप से समझौता करने के लिए तैयार थे. तभी उन्होंने पहले रिंकू सिंह और फिर खुद  गेंदबाजी करने के लिए का फैसला किया. मैदान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव कोच गंभीर से मिले समर्थन की वजह से ही प्रयोग करते नजर आए और भारत ने 3-0 से सीरीज में जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Required fields are marked *