UP: कोर्ट मैरिज करनी है, फाइल बढ़ाई और वकील को मार दी गोली, क्लाइंट बनकर आए थे बदमाश

UP: कोर्ट मैरिज करनी है, फाइल बढ़ाई और वकील को मार दी गोली, क्लाइंट बनकर आए थे बदमाश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश क्लाइंट बनकर वकील से मिलने आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने सिनेमा चौराहा स्थित हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का नाम कनिष्क मेहरोत्रा है. दो बदमाशों ने वकील के घर पर वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाशों ने कनपटी में असलहा सटाकर गोली मारी.

गोली लगने से 65 वर्षीय अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने वहां से लखनऊ रेफर कर दिया था. वहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं वकील की हत्या से नाराज अधिवक्ताओं ने हरदोई के सिनेमा चौराहे के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वकीलों ने जाम हटाया.

प्रॉपर्टी विवाद समेत कई विषयों पर पुलिस कर रही तहकीकात

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि सिनेमा चौराहे के पास रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. एक टीम का गठन किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी वारदात

वकील के मुंशी गिरीश चंद्र ने बताया कि दो लोग आए थे. उन्होंने कहा कि वकील साहब से मिलना है. कोर्ट मैरिज करनी है, हम वकील साहब को बुलाने गए और फिर वह घर से बाहर आए. उन लोगों ने वकील साहब की तरफ फाइल बढ़ाई और इस बीच बंदूक निकालकर गोली मार दी और फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज से खुल सकते हैं हत्या के राज

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखने के लिए पुलिस डीवीआर अपने साथ ले गई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव वीरे भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *