इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में चटाई धूल, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में चटाई धूल, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया. इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सीरीज में 3-0 से धूल चटाई. इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 87 रन की जरूरत थी. इंग्लैंड ने इस आसान से लक्ष्य को 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने शानदार पचासा जड़ा.

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली इनिंग में वेस्टइंडीज ने 10 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. जिसमें क्रैग ब्रैथवेट के 57 रन शामिल थे. फिर इंग्लैंड ने पहली इनिंग में जो रूट के 87 और जैमी स्मिथ के 95 रन की पारी की बदौलत 374 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम इस तरह वेस्टइंडीज से 92 रन आगे हो गई. दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 175 रन बनाए. इसमें माइकल लुईस ने 77 और केवम हॉज के 55 रन शामिल थे.

अब चेज करने की बारी इंग्लैंड की आई. इंग्लैंड को जीत के लिए 87 रन की जरूरत थी. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और बेन डकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. बेन स्टोक्स ने शानदार पचासा जड़ा. उन्होंने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. इसके बाद बेन डकेट ने 25 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस आसान से लक्ष्य को 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और यह मैच जीत लिया. इंग्लैंड ने पहले और दूसरे टेस्ट में भी शानदार जीत हासिल कर ली थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *