New Delhi: टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा पहली सीरीज में उतरेंगे, पहुंचे श्रीलंका, श्रेयस अय्यर भी साथ

New Delhi: टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा पहली सीरीज में उतरेंगे, पहुंचे श्रीलंका, श्रेयस अय्यर भी साथ

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद ब्रेक लेने का फैसला लिया था लेकिन नए कोच गौतम गंभीर की गुजारिश पर छुट्टी कैंसिल कर दी. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रोहित शर्मा पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कर चुके रोहित शर्मा पहली सीरीज में खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर इसे अपने नाम कर चुकी है. तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाना है. इसके बाद 2 अगस्त से टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी. कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.

रोहित शर्मा पहुंचे श्रीलंका

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेलने उतरेगी. इस सीरीज से पहले खुद को मौसम और जगह के मुताबिक ढालने के लिए कप्तान रोहित शर्मा पहुंच चुके हैं. रविवार को उन्होंने मुंबई के साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरी. भारत टीम के नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है जिसे अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है. इसकी तैयारी को देखते हुए ही रोहित ने अपनी छुट्टी कैंसिल करने का फैसला लिया.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Leave a Reply

Required fields are marked *