Uttar Pradesh
प्रदेश बीजेपी में गतिरोध की खबरें आम हैं अब , जिला स्तर पर भी बीजेपी के नेताओं में अब गतिरोध खुल कर सामने आने लगा है । हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत जो कि शांत स्वभाव के ही माने जाते हैं , ने आज एक बड़े नेता पर उनका बिना नाम लिए कटाक्ष कर दिया वो भी तल्ख तेवरों में । लोकसभा चुनाव के बाद से ही उन बड़े नेता के खेमे और सांसद के बीच तकरार और तल्खी की खबरें आती रही हैं ।
आज एक प्रेसवार्ता के दौरान सांसद जयप्रकाश रावत ने जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी से लगभग जिद करते हुए ही एक सवाल का जबाब स्वंय दिया और अपने तल्ख तेवर ज़ाहिर कर दिए । वैसे बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने डैमेज कंट्रोल के लिए सांसद जयप्रकाश रावत के 50 साल का मतलब सपा बसपा कांग्रेस का काल बताया पर जिलाध्यक्ष ये भूल गए कि बड़े लोग केवल इशारा करते हैं । कुछ ही दिनों पहले एक बड़े नेता के राजनीति में 50 साल पूरे होने पर एक किताब लांच हुई थी , सांसद ने जो इशारा किया उसे समझदार समझ गए क्योंकि समझदार को सिर्फ इशारा ही काफी होता है ।