IND vs SL 2024: आज भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20, कितने बजे से शुरू होगा मैच

IND vs SL 2024: आज भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20, कितने बजे से शुरू होगा मैच

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच पहला टी20 आज 27 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वहीं, चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन टी20 मैच पल्लेकल में खेलेगी. इसके बाद तीन वनडे कोलंबो में खेले जाएंगे. अगर आप भी इन मैचों को लाइव देखना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आप भारत-श्रीलंका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. इसके अलावा दूसरा और तीसरा मैच भी इसी समय पर शुरू होगा. भारत और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर आप देख पाएंगे. हिंदी कॉमेंट्री के लिए आपको सोनी टेन 3 चैनल पर जाना होगा. वहीं, सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. ओटीटी के माध्यम से आप यह सभी मैच सोनी लिव एप पर देख पाएंगे.

गौतम गंभीर का टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह पहला दौरा होगा. श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में गौतम गंभीर की छाप दिख रही है. देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया कैसा परफॉर्म करती है.

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, अविशका फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनीथ वेल्लागे, महेश थीक्षणा, चमिन्दु विक्रमसिंघे, मथीशा पतिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथ चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

Leave a Reply

Required fields are marked *