दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन का मौसम

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिन का मौसम

दिल्ली में मानसून की स्थिति एक्टिव मोड़ पर बनी हुई है. शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली की चमक और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, ये वीकेंड बारिश भरा होने वाला है. यानि अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ बारिश से बचने का सामान जरुर रखें. कुछ ऐसा ही हाल पूरे एनसीआर का रहने वाला है. सोमवार से बारिश का सिलसिला थम सकता है.

पिछले दो दिन से दिल्ली में बारिश होने से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन उमस भरी गर्मी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. शुक्रवार को सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद दोपहर में लोगों के पसीने छूट गए. वहीं रात में हवा चलने से लोगों ने चैन की सांस ली. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. एनसीआर में नोएडा का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 और गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 34 वहीं न्यूनतम तापमान 26 रहेगा.

1 अगस्त तक बना रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का सिलसिला 1 अगस्त तक बना रहेगा. कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. शनिवार और रविवार को बारिश का सिलसिला बना रहने की संभावना है. 29 जुलाई सोमवार को बारिश कम हो सकती है. 30 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 1 अगस्त को हल्की या बारिश की बौछारें गिरने की संभावना है. वहीं अब तक हुई बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों में हालत खराब कर दिए. जलभराव होने से लोग काफी परेशान हैं. सड़कों और मकानों में पानी भरने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अंडरपास में पानी भरने से जाम की स्थिति रही.

UP-उत्तराखंड में झमाझम बारिश

मानसून के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश जमकर हो रही है. आगरा, एटा, कासगंज, बरेली, बंदायूं, पीलीभीत, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में शुक्रवार से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में बारिश अब आफत बनती जा रही है. कई दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश से भूस्खलन हो रहे हैं. मौसम विभाग ने देहरादून जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में भारी बारिश की संभावना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *