BJP के आगे सरेंडर कर गए नीतीश, स्पेशल स्टेटस ना मिलने पर बोले लालू यादव, बिहार को कुछ नहीं मिला

BJP के आगे सरेंडर कर गए नीतीश, स्पेशल स्टेटस ना मिलने पर बोले लालू यादव, बिहार को कुछ नहीं मिला

बजट के बाद राजनीति तेज है। विपक्ष केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगा रहा है। हालांकि, बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं। राजद, जदयू जैसे दल बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग कर रहे थे। लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इसी को लेकर राजद जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के आगे नीतीश सरेंडर कर गए हैं।  

अपने बयान में लालू ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने सत्ता की खातिर बिहार की आकांक्षाओं और अपने लोगों के विश्वास से समझौता किया है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले केंद्र ने बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की किसी भी योजना को खारिज कर दिया था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा ने कहा था कि नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। 

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। लालू यादव की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। गौरतलब है कि राजद प्रमुख सोमवार को पटना से दिल्ली पहुंचे। राजद सुप्रीमो को चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी ठहराया गया है, जो उस समय से संबंधित हैं जब वह अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे। फिलहाल वह जमानत पर हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *