New Delhi: श्रीलंका दौरे से पहले बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ आए नजर

New Delhi: श्रीलंका दौरे से पहले बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे कुलदीप यादव, धीरेंद्र शास्त्री के साथ आए नजर

टीम इंडिया की टी20 टीम श्रीलंका  (India Tour of Srilanka) पहुंच चुकी है. जहां उन्हें 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को वनडे टीम में जगह दी गई है. श्रीलंका जाने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे. वहां पहुंचकर स्पिन गेंदबाज ने धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

कुलदीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. यादव बाबा के चरणों में बैठे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं.  इस जगह पर उन्हें काफी कड़ी सिक्योरिटी भी दी गई है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं. पिछले साल जुलाई के महीने में भी कुलदीप को बाबा की शरण में देखा गया था. कुलदीप के अलावा और भी कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं. जो दर्शन के लिए बागेश्वर धाम जाते हैं.

कुलदीप यादव ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 103 वनडे और40 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 53, 168 और 69 विकेट लिए हैं. टेस्ट मैच में 4 बार जबकि वनडे और टी20 में कुलदीप ने 2 बार 5 विकेट लेने का करनामा किया है. इंडियन प्रीमियर लीग में कुलदीप ने अब तक कुल 84 मैच खेले हैं. इन 84 मैचों में उनके नाम कुल 87 विकेट्स हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 27 के आस पास का रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

Leave a Reply

Required fields are marked *