New Delhi: क्या मोहम्मद शमी बालकनी से कूदने वाले थे? तेज गेंदबाज के लिए भयानक थी वह रात, दोस्त ने सुनाया किस्सा

New Delhi: क्या मोहम्मद शमी बालकनी से कूदने वाले थे? तेज गेंदबाज के लिए भयानक थी वह रात, दोस्त ने सुनाया किस्सा

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब खुद को काफी हद तक ठीक कर लिया है. लेकिन उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वह पूरी तरह परेशान थे और आत्महत्या करना चाहते थे. वह अपनी पत्नी द्वारा लगाए आरोप से परेशान थे. उनकी वाइफ हसीन जहां ने उनपर मैच फिक्सिंग, दहेज और यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए थे. उनके एक दोस्त और विधायक उमेश कुमार और ने बताया कि शमी एक बार जान देने जा रहे थे.

उमेश कुमार ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा,” शमी मेरे साथ मेरे घर पर ही रहता था हर चीजों से लड़ रहा था. लेकिन जब पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और जांच बैठी तो वे टूट गए. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सब कुछ सहने के लिए तैयार हूं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच फिक्सिंग ये मैं नहीं सह सकता. आपको याद होगा कि एक बार ये आया था कि शमी उस रात कुछ करना चाहते थे. उनके मन में एक गलत ख्याल आ गया था. सुबह 4 बजे वे बॉलकनी में खड़े थे.”

उमेश ने कहा,” मैं समझ गया था कि क्या हो रहा है. वो रात इसके जीवन की सबसे कयामत की रात थी. दुखों की रात थी. फिर एक दिन हम दोनों लेट के गप्पे मार रहे थे. फिर हमारे पास मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है. वह दिन शमी के लिए वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा खुशी का दिन था. वो शमी और इस शमी में काफी अंतर आ गया है.”

Leave a Reply

Required fields are marked *