मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर एक लंबी दूरी की ट्रेन के डिब्बों और इंजन से जोड़ते हुए दुर्घटना का शिकार होकर एक कांटेवाले (पॉइंट्समैन) की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को दोपहर करीब तीन बजकर 10 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या 16 पर समय हुई। इस दौरान मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन जोड़ा जा रहा था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कांटेवाला सूरज सेठ पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ पाए इंजन को जोड़ने करने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद गया। उन्होंने बताया कि सेठ इंजन और डिब्बे के बीच फंस और उसकी मौत हो गई। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की।