मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर इन दिनों चर्चा में हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया और उनकी जगह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए गंभीर को चुना गया. श्रीलंका के दौरे से यह धुरंधर टीम इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेगा. इससे पहले वह पहली बार किसी बड़े मंच पर नजर आए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में गौतम गंभीर पत्नी नताशा जैन के साथ शामिल होने पहुंचे थे. यहां उनकी सादगी को जिसने भी देखा वो देखता रह गया.
पूर्व भारतीय ओपनर अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन चुके हैं. गौतम गंभीर कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने से पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे. 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ वह शादी के बंधन में बंधे. साल की सबसे बड़ी शादी में दुनियाभर से मेहमान आए इन सबके बीच गौतम गंभीर का सादगी भरा लुक सबका ध्यान खींचने वाला था. इस रॉयल वेडिंग में जहां लोग एक से बढ़कर एक चमक धमक वाले ड्रेस में पहुंचे थे तो वहीं गंभीर ब्लैक कलर के कुर्ता पजामा में सबसे अलग नजर आए.
गंभीर की सादगी ने लूटा दिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चे का विषय बनी हुई है. दुनियाभर के लगभग सभी बड़े नाम इस शादी में शामिल हुए. देश विदेश की बड़ी बड़ी हस्तियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर भी पत्नी नताशा के साथ शामिल होने पहुंचे. यह ग्रैंड वेडिंग मुंबई के जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में हो रही थी. नताशा जैन के साथ गंभीर ब्लैक कलर के कुर्ते और पजामा में पहुंचे थे उन्होंने कुर्ते के उपर से ब्लैक मैचिंग वेस्कोट पहना था. पत्नी नताशा जैन ने सफेद रंगे की लहंगे में नजर आई.