नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धुरंधरों का जलवा वर्ल्ड चैंपियनशिप में देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम का दम निकाल दिया. कप्तान युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने फिफ्टी ठोकते हुए 20 ओवर में 254 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 7 विकेट पर 168 रन ही बना पाई. भारत ने 86 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की. भारत की टीम का सामना पाकिस्तान के साथ होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला किसी भी टूर्नामेंट में हो युवराज सिंह अगर खेलने उतरे तो रंग अलग ही हो जाता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बना डाले. भारत की तरफ से चार बैटर ने फिफ्टी ठोकी और बड़ा स्कोर बना डाला.
युवराज और इरफान की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के सामने युवराज सिंह कोई नॉकआउट मैच खेलने उतरे और उनका बल्ला ना चले ऐसा भला कैसे हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवी ने महज 28 बॉल में 4 चौके और 5 छ्क्के की मदद से ठोक डाले 59 रन. इसके बाद मैदान पर उतरे इरफान पठान ने तो कप्तान से भी तेज पारी खेल डाली. महज 19 बॉल पर 5 छक्के और 3 चौके लगाकर उन्होंने अपनी फिफ्टी बनाई. इन दोनों ही बैटर ने मिलकर 10 छक्के और 7 चौके जमाए.
ब्रेट ली की निकली हवा
युवराज सिंह और इरफान पठान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान ने भी फिफ्टी मारी. चार बैटर ने कंगारू गेंदबाजों को धो डाला और नतीजा यह हुआ की कभी अपनी रफ्तार से खौफ पैदा करने वाले ब्रेट ली इस मैच में एक विकेट नहीं ले पाए. 4 ओवर में इस धुरंधर को कुल 60 रन पड़े.