लखनऊ: पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए भाजपा के चल रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘अभिनंदन समारोह’ ने यूपी में पार्टी के पदाधिकारियों को हैरान कर दिया है. जहां भगवा पार्टी हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. जहां एनडीए तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब रही, वहीं यूपी में न केवल उसकी सीटें 64 से घटकर 37 रह गईं. भाजपा का वोट शेयर भी 2019 में 49.98 फीसदी से घटकर अब केवल 41.37 फीसदी रह गया है. पार्टी के इतने निराशाजनक प्रदर्शन के साथ, पूरे राज्य में आयोजित किए जा रहे ‘अभिनंदन समारोह’ ने पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों को समान रूप से परेशान कर दिया है. जहां अधिकांश नेताओं ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है, वहीं कुछ जगहों से असंतोष की छिटपुट आवाजें आ रही हैं.
BJP के अंदरखाने में कुछ ठीक नहीं
जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि BJP के अंदरखाने में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी आगामी 2027 के चुनाव में राज्य में सरकार नहीं बना पाएगी. अपनी शंका जाहिर करते हुए वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि केन्द्रीय नेतृत्व और यूपी नेतृत्व के संबंध में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. वायरल वीडियो में रमेश मिश्रा ने अपने ही संगठन को लेकर बयान देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को इसमें दखल देने की जरूरत है. विधायक रमेश मिश्रा का वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. विधायक रमेश मिश्रा क्षेत्र की जनता से जुड़ी हुई सभी तस्वीरें मीडिया को शेयर करते चले आ रहे हैं. न्यूज18 ने वायरल वीडियो के संबंध में बात करने का प्रयास किया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया.
तहसीलों और थानों में भ्रष्टाचार बढ़ा
प्रतापगढ़ के पट्टी में इसी तरह के एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मोती सिंह के भाषण का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में कथित तौर पर मोती सिंह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अपने 42 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने तहसीलों और थानों में इस हद तक भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा, जितना आजकल देखने को मिल रहा है. वहीं लखनऊ में उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर लौट रहे एक भाजपा कार्यकर्ता का एक अन्य यात्री से वाहन की टक्कर को लेकर झगड़ा हो गया. कार्यकर्ता को पुलिस थाने ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई.
कार्यकर्ताओं से पहले चर्चा करनी थी
उत्तर प्रदेश में पार्टी महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला को इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. शुक्ला ने बताया कि ये कार्यक्रम करीब 200 जगहों पर हुए. उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी द्वारा एकत्र किए गए फीडबैक के अनुसार, कई जगहों पर कार्यकर्ता टिकट वितरण और सामान्य उपेक्षा को लेकर कई जिलों में राज्य और केंद्रीय नेतृत्व से नाराज थे. फिर भी उस समय कोई सुधारात्मक उपाय नहीं किए गए, जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. एक राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि मोदी फैक्टर को भी ठीक से बढ़ावा दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे यह निष्कर्ष निकाला गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के पास करने के लिए कुछ खास नहीं है और चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है और आसानी से जीत लिया जाएगा.