राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं को लागू करना शुरू कर दिया है. बजट घोषणा के अनुसार सरकार ने आज से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी की दरें कम कर दी है. राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेट ने सीएनजी की दरों में कमी के आदेश जारी कर दिए हैं. कोटा में सीएनजी 3 रुपये 69 पैसे प्रति किलो सस्ती हो गई है. आरएसजीएल के सीएनजी सेंटर पूरे राजस्थान में फिलहाल कोटा में ही है. लिहाजा वहां आज तत्काल प्रभाव से दरों में कटौती शुरू कर दी गई है.
आरएसजीएल की चेयरमैन एवं खान सचिव आनंदी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोटा में अब उपभोक्ताओं को सीएनजी 90 रुपये 21 पैसे प्रति किलो की दर से मिलेगी. सरकार ने बजट में सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर साढ़े चार फीसदी कम करने का ऐलान किया था. सीएनजी और पीएनजी पर वैट दर 14.5 से घटाकर 10 प्रतिशत प्रतिशत कर दी गई थी. बजट के तीन दिन बाद आज कोटा में सीएनजी की नई दरें लागू हो गई हैं.
भजनलाल सरकार ने किया था यह बड़ा दावा
भजनलाल सरकार ने अपने बजट में सीएनजी एवं पीएनजी गैस की दरों में कमी करने के साथ ही आमजन को राहत देने वाली कई योजनाओं का भी ऐलान किया था. तीन दिन पहले 10 जुलाई को विधानसभा में बजट पेश होने के बाद सीएम भजनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए संकल्पों में से 45 फीसदी संकल्पों को महज छह माह में पूरा कर दिया है. उसी तरह से बजट घोषणाओं को भी जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा.
किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों के लिए किए गए हैं बड़े ऐलान
उल्लेखनीय है भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में बेरोजगारों को भी बड़ा तोहफा देते हुए आगामी पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलाना किया है. इनमें से एक लाख नौकरियां पहले साल में देने का वादा किया गया है. वहीं किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों को को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं.