New Delhi: धीमी बैटिंग के लिए मिला टुक-टुक नाम तो टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़कर दिया जवाब

New Delhi: धीमी बैटिंग के लिए मिला टुक-टुक नाम तो टेस्‍ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़कर दिया जवाब

दाएं हाथ के इस बैटर को वर्ष 2000 के बाद के पाकिस्‍तान के प्रमुख बैटरों में गिना जाता है. पाकिस्‍तान टीम (Pakistan cricket team) की कप्‍तानी करने के अलावा इसने कई बेहतरीन पारियां भी खेलीं लेकिन धीमी बैटिंग के लिए इसे हमेशा आड़े हाथ लिया जाता रहा. लंबे कद के मिस्‍बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq ) को ‘टुक-टुक’ नाम दिया गया. यह सही है कि मिस्‍बाह ने कुछेक बार धीमी बैटिंग की लेकिन इसके पीछे का कारण लगातार गिरते विकेटों के बीच एक छोर को संभालना और मैच को आखिर तक ले जाने का होता था. मजे की बात यह है कि इन्‍ही मिस्‍बाह के नाम पर टेस्‍ट क्रिकेट की सबसे तेज हाफ सेंचुरी और दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

मिस्‍बाह उल हक ने 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Pakistan vs Australia) अबूधाबी टेस्‍ट में महज 21 गेंदों पर फिफ्टी और 56 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. टी20 की बढ़ती लोकप्रियता के कारण क्रिकेट अब काफी फास्‍ट हो गया है लेकिन हाफसेंचुरी का उनका रिकॉर्ड अब तक टूट नहीं सका है.

दोनों पारियों में शतक, जश्‍न मनाने की मिली थीं कई वजह

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में पैदा हुए मिस्‍बाह को इस टेस्‍ट में जश्‍न मनाने की कई वजह दी थीं. अक्टूबर 2014 में हुए इस टेस्‍ट में उन्‍होंने दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले खास बैटरों के क्‍लब में आमद दी थी. उन्‍होंने दोनों पारियों में 101 रन (दूसरी पारी में नाबाद) का समान स्‍कोर बनाया था और टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में मिस्‍बाह के अलावा पाकिस्‍तान के अजहर अली ने भी दोनों पारियों (पहली पारी में 109, दूसरी पारी में 100*) में शतक लगाया था जबकि यूनुस खान ने 213 रन की पारी खेली थी

सबसे तेज शतक के रिचर्ड्स के रिकॉर्ड का किया था बराबर

दूसरी पारी में तो मिस्‍बाह मानो कहर बरपाने को आमादा थे. मिचेल जॉनसन, मिचेल स्‍टॉर्क, पीटर सिडल और नाथन लॉयन जैसे बेहतरीन बॉलरों वाले ऑस्‍ट्रेलियाई पेस अटैक की उन्‍होंने धज्जियां बिखेर दी थी. उन्‍होंने 21 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की थी, इसके बाद शतक तक पहुंचने के लिए 25 गेंदें और ली थीं. मिस्‍बाह का शतक 56 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ था. एक ही धांसू पारी से उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट की सबसे तेज हाफ सेंचुरी और सेंचुरी का रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखाया था. 56 गेंदों पर टेस्‍ट शतक पूरा कर मिस्‍बाह ने वेस्‍टइंडीज के विव रिचर्ड्स (1985-86, बनाम इंग्‍लैंड) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

हालांकि 56 गेंदों पर शतक का मिस्‍बाह और रिचर्ड्स का यह रिकॉर्ड एक वर्ष ही कायम रहा. न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने फरवरी 2016 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड अभी भी मिस्‍बाह के नाम है.

टेस्‍ट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे ‘बुजुर्ग’ कप्‍तान हैं मिस्‍बाह

मिस्‍बाह को टेस्‍ट में शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्‍तान होने का श्रेय भी हासिल है. 2016 में कप्‍तान के तौर पर उन्‍होंने 42 वर्ष 47 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक जमाया था. लॉर्ड्स में हुए टेस्‍ट में उन्‍होंने 114 रन बनाते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के बॉब सिम्‍पसन के 41 वर्ष 359 दिन की उम्र में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

मैदान पर पुशअप लगाकर मनाया जश्‍न, बाद में वजह बताई

42 वर्ष की उम्र में शतक लगाने का जश्‍न अलग अंदाज में मनाते हुए मिस्‍बाह ने मैदान पर ही पुशअप लगाए थे. टेस्‍ट में पाकिस्‍तानी टीम ने 75 रन से जीत हासिल की थी और मिस्‍बाह की तरह सभी प्‍लेयर्स ने पुशअप्‍स लगाए थे. पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान मिस्‍बाह ने बाद में इस तरह से जश्‍न मनाने की वजह का खुलासा किया था. उन्‍होंने बताया था कि इंग्‍लैंड टूर से पहले पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने कराची में आर्मी कैंप में ट्रेनिंग सेशन किया था. उन्‍होंने वादा किया था कि अच्‍छा प्रदर्शन करने पर वे अपने जवानों के सम्‍मान में कुछ अनोखा करेंगे. जीत के बाद उन्‍होंने पुशअप लगाकर यह वादा निभाया था.

ODI में बिना शतक के 5 हजार बनाने वाले अकेले बैटर

खेल कौशल के धनी होने के बावजूद मिस्‍बाह को 27 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू का मौका मिला. 28 मई 1974 को जन्‍मे मिस्‍बाह ने मार्च 2001 में पहला टेस्‍ट खेला. 75 टेस्‍ट में 46.62 के औसत से 5222 रन (10 शतक) बनाने वाले मिस्‍बाह ने 162 वनडे में 5122 रन बनाए लेकिन इस फॉमेंट में कोई शतक नहीं लगा सके. ODI में बिना किसी शतक के 5 हजार से अधिक रन बनाने वाले वे इकलौते बैटर हैं. 39 टी20I में 37.52 के औसत से 788 रन उन्‍होंने बनाए.

हर फॉर्मेट में भारत के खिलाफ दिखाई चमक

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में भारत के खिलाफ मिस्‍बाह का प्रदर्शन शानदार रहा है. तीन टेस्‍ट में भारत के खिलाफ 116.00 के औसत से 464 रन (एक शतक) बनाने वाले इस पाकिस्‍तानी बैटर ने भारत के खिलाफ 17 वनडे में 39.28 के औसत से 550 रन और दो टी20I में 48.00 के औसत से 96 रन (स्‍ट्राइक रेट 131.50) बनाए. भारत के खिलाफ यह दोनों टी20 उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका में हुए 2007 के वर्ल्‍डकप में खेले थे. वनडे वर्ल्‍डकप में मिस्‍बाह ने भारत के खिलाफ दो मैचों (2011 और 2015) में 66.00 के औसत से 132 रन बनाए. 2011 में उन्‍होंने 73.68 के स्‍ट्राइक रेट से 56 और 2015 में 90.47 के स्‍ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली थी और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए थे.

यह मिस्‍बाह की बदकिस्‍मती रही कि टी20 वर्ल्‍डकप 2007 के फाइनल में जब पाकिस्‍तान टीम को खिताबी जीत के लिए 6 रन की दरकार थी तब जोगिंदर शर्मा की गेंद पर उनका स्‍कूप भारत के श्रीसंत के हाथों में समा गया और भारत चैंपियन बन गया. इस जीत ने मिस्‍बाह (38 बॉल पर 43 रन) की मेहनत पर पानी फेर दिया. पाकिस्‍तान यदि इस वर्ल्‍डकप में चैंपियन बनता तो शायद मिस्‍बाह नेशनल हीरो होते.

Leave a Reply

Required fields are marked *