New Delhi: गौतम गंभीर को क्यों मिलेंगे 21 हजार रुपए रोजाना, कितनी है पूरी सैलरी, द्रविड़ को कितनी मिलती थी?

New Delhi: गौतम गंभीर को क्यों मिलेंगे 21 हजार रुपए रोजाना, कितनी है पूरी सैलरी, द्रविड़ को कितनी मिलती थी?

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बन गए हैं. उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था. भारत के विश्व चैंपियन बनने के साथ ही कोच द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया.

टीम इंडिया के कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल औपचारिक रूप से 27 जुलाई को शुरू होगा. इस दिन भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच टी20 मुकाबला होना है. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा होनी बाकी है.

गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं, तब से उनकी सैलरी खूब सर्च की जा रही है. बीसीसीआई ने अभी इस बारे में ऑफीशियल जानकारी नहीं दी है. गंभीर का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2027 तक है.

माना जा रहा है कि गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ से अधिक सैलरी मिल सकती है. विश्व कप जिताने वाले कोच द्रविड़ को बतौर कोच 12 करोड़ रुपए (सालाना) मिलते थे

अंग्रेजी अखबार फाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक गौतम गंभीर को विदेशी दौरे पर हर दिन 21000 रु. डेली अलाउंस के तौर पर मिलेंगे. यह राशि सैलरी से अतिरिक्त होगी. डेली अलाउंस में खाना, यात्रा, लॉन्ड्री आदि शामिल हैं.

गौतम गंभीर की बतौर कोच असली परीक्षा 2025 में होगी. इस साल आईसीसी के दो इवेंट होंगे. इनमें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है. इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है

Leave a Reply

Required fields are marked *