नोएडा पुलिस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित धोखाधड़ी के कई मामलों के दो आरोपियों की लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी मयूर उर्फ मणि नागपाल और उसकी पत्नी चारू नागपाल के खिलाफ पिछले साल दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि उसने अदालत के आदेश के बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 83 के तहत संपत्ति जब्त की। पुलिस ने बताया कि उसने अदालत के आदेश के अनुरूप, आरोपी मयूर उर्फ मणि नागपाल और उसकी पत्नी चारु नागपाल की लगभग 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, जो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एक में स्थित है।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420), मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी (धारा 467), धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी (धारा 468), जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना (धारा 471) और आपराधिक साजिश (धारा 120बी) समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।