Dushyant Chautala: हरियाणा में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम भाजपा सरकार

Dushyant Chautala: हरियाणा में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम भाजपा सरकार

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मौजूदा हालातों को चिंताजनक करार देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ‘फेल’ हो चुकी है।

चौटाला ने कहा कि बुधवार को हांसी में जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता रविंद्र सैनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ में टोल प्लाजा, पानीपत और सोनीपत में भी गोलीबारी की घटनायें हुईं हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी न तो गृह विभाग का जिम्मा संभाल पा रहे है और न ही पुलिस को अपने नियंत्रण में रख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों से प्रदेश में विफल शासक के चलते जनता में भारी रोष है और ऐसे में अगर सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश के हालात बहुत खराब हो सकते है।

Leave a Reply

Required fields are marked *